कार चालक ने टक्कर मारी, युवक से मारपीट भी की
इंदौर रोड पर एक कार चालक ने एक युवक की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक ने युवक के साथ मारपीट भी दी।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया ग्राम गंगाजलखेड़ी तहसील देपालपुर जिला इंदौर निवासी 28 प्रवीण पिता जगदीश चौहान के चौपहिया वाहन को इंदौर रोड पर कार क्रमांक आरजे 20 सीजे 9181 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार का चालक उल्टे प्रवीण चौहान से ही विवाद करने लगा। इस दौरान कार चालक ने प्रवीण के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने प्रवीण की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।