top header advertisement
Home - उज्जैन << चांदी 9 हजार और सोना 5 हजार गिरा

चांदी 9 हजार और सोना 5 हजार गिरा


उज्जैन | सोना-चांदी के भाव सस्ते के रास्ते पर आ गए। एक लाख रुपए चांदी के भाव ले जाने की प्लानिंग बजट में 9 प्रतिशत टैक्स घटाकर फेल कर दी। लंबे समय से चांदी पर जमकर सट्टा चला। लाभ भी खूब मिला लेकिन बजट जारी होने के तीसरे दिन चांदी करीब 9000 रुपए भाव में गिरकर जीरो व्यापार करने लगी।

चांदी के खरीदार रुक गए। इसके भाव 75 हजार हो जाएंगे, ऐसी संभावना भी तलाशी जाने लगी है। इस बार विदेश में महंगा और देश सस्ता आभूषण होने से इसका लाभ आम खरीदार को मिलेगा। इस समय चांदी 84000 पर व्यापार कर रही है। इधर सोना 5000 रुपए की गिरावट के साथ 24 कैरेट 70500 पर व्यापार कर रहा है । सराफा के दलाल कैलाशचंद कौशिक ने बताया विदेशों में लंबे समय से सोना-चांदी भाव की नई ऊंचाइयां छू रहे थे। चांदी के आसमानी भाव कारोबार को प्रभावित कर रहे थे।

Leave a reply