top header advertisement
Home - उज्जैन << हर घर जल पहुंचने पर गांव-गांव में जल उत्सव मनाया जाये

हर घर जल पहुंचने पर गांव-गांव में जल उत्सव मनाया जाये


उज्जैन। जल जीवन मिशन अन्तर्गत मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वर्ष 2024 तक क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के माध्यम से 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन के मापदण्ड से निर्धारित गुणवत्ता का नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इसी क्रम में आज उज्जैन संभाग की जल जीवन मिशन की संभागीय समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी.नरहरि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव श्री नरहरि ने बताया कि जल जीवन मिशन विश्व का हर घर नल से जल प्रदाय करने की सबसे बड़ी योजना है। इसके अन्तर्गत शासन प्रति परिवार 40 हजार रुपये तक का व्यय कर रहा है। यह विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की सबसे अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है।
बैठक में प्रबंध संचालक मप्र जल निगम मर्यादित श्री केवीएस चौधरी, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री केके सोनगरिया, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इन्दौर परिक्षेत्र श्री व्हीएस सोलंकी, उज्जैन संभाग के सभी जिलों के जिला पंचायत सीईओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी जिला अधिकारी, जल निगम के जिला अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री नरहरि द्वारा नल जल योजनाओं की स्वीकृति, जल जीवन मिशन अन्तर्गत एफएचटीसी की अद्यतन प्रगति, एफएचटीसी के लक्ष्यों व उपलब्धियों की समीक्षा, तीन वर्ष से अधिक अवधि से प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा, मिशन अन्तर्गत योजनाओं में रोड रेस्टोरेशन, पुनरीक्षित योजनाओं की डीपीआर तैयार करने की प्रगति, हर घर जल ग्रामों की समीक्षा, मिशन अन्तर्गत 90 से 100 प्रतिशत एवं 70 से 80 प्रतिशत कवरेज वाले ग्राम, मिशन अन्तर्गत जियो टेग्ड बोर्ड लगाने व उक्त मिशन अन्तर्गत सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की जानकारी व निराकरण की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।
एफएचटीसी कार्य दिसम्बर तक पूर्ण किया जाये

Leave a reply