शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव हुआ सम्पन्न
उज्जैन- शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में आज एक्सिस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद हेतु एनआईआईटी के सहयोग से प्लेसमेंट ड्राइव सम्पन्न हुआ।
उक्त प्लेसमेंट ड्राइव मे एन आईआईटी के एचआर मैनेजर विक्रांत सिंह ने विद्यार्थियों को पहले चयन प्रक्रिया के बारे में समझाया। फिर विद्यार्थियों के प्राथमिक चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक आधार पर 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर महविद्यालय से डॉ.प्रदीप लाखरे, जिला नोडल स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन योजना तथा महाविद्यालय के टीपीओ हितेश कुमार वाणी उपस्थित थे।