महामंडलेश्वर ने कथा के दौरान 4-4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी, हिंदुओं को कम से कम 4-4 संतान पैदा करनी चाहिए
उज्जैन- बड़नगर रोड स्थित मोहनपुरा में श्री बाबाधाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा का पांचवां दिन था। पांचवें दिन महामंडलेश्वर द्वारा गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई गई। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी गई है। उन्होंने उज्जैन में कथा के दौरान कहा, ’भारत को हिंदुस्तान बनाना है, तो कम से कम 4-4 संतान पैदा करनी चाहिए।’