ऑटो चालक पर कार्रवाई:12 स्टूडेंट्स ले जा रहा था, मोटर एक्ट के तहत केस दर्ज
शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को क्षमता से अधिक बैठा कर स्कूल छोड़ने और लाने में कई ऑटो लगे हुए हैं। गरुवार को पुलिस की चेकिंग में एक ऑटो क्षमता से अधिक विद्यार्थी ले जाते हुए पकड़ाया। ऑटो चालक इमरान खान आदित्य विद्या मंदिर स्कूल के 12 विद्यार्थियों को लेकर जा रहा था। ऑटो चालक इमरान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मामले में थाना प्रभारी एएल गवरी ने बताया कि लगातार देखने आ रहा था कि शहर में ऑटो चालक ज्यादा बच्चों को बैठाकर ले जा रहे हैं। इसी को लेकर थाने के बाहर एक चेकिंग पाइंट लगाया था, जिसमें एक ऑटो (MP13 83134) को पकड़ा है। चालक इमरान ने आदित्य स्कूल के 12 बच्चे बैठा रखे थे। चालक के खिलाफ मोटर एक्ट की विभिन्न धराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आगे भी की कार्रवाई की जा रही है।