कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक पर साधा निशाना
पूर्व प्रदेश कांग्रेस सदस्य और वरिष्ठ नेता बसंत मालपानी ने नागदा को जिला बनाने के विषय में विधायक डाॅ. तेज बहादुर सिंह चौहान पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
12 जुलाई 2024 को क्षेत्रीय विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने पत्रकारों से नागदा को जिला बनाए जाने के प्रश्न पर कहा था कि प्रदेश सरकार की अभी नया जिला बनाने की कोई मंशा नहीं है। प्रदेश में सीमाओं को लेकर व्याप्त विसंगतियों को पहले दूर किया जाएगा। उसके बाद ही किसी नवीन जिले को लेकर सरकार कोई निर्णय लेगी।
मालपानी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के अवर सचिव के हस्ताक्षर से 10 जुलाई 2024 को एक पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी हुआ है। इस पत्र में छिंदवाड़ा कलेक्टर से जुन्नारदेव विधानसभा को नवीन जिला बनाए जाने के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है।
मालपानी ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में नवीन जिला बनाने की पक्षधर है। लेकिन लेकिन क्षेत्रीय विधायक डॉ. चौहान ने अभी तक न तो मुख्यमंत्री से नागदा को जिला बनाने संबंधी कोई पत्र व्यवहार किया और ना ही विधानसभा में इस संबंध में कोई प्रश्न उठाया।