वार्ड क्र. 36 एवं 37 में आयोजित हुआ जनसंवाद शिविर
उज्जैन- मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुशार उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का वार्ड स्तर पर निराकरण करने के उद्देश्य से जनसंवाद शिविर आयोजित किया जा रहा है।
बुधवार को शिवाजंली गार्डन में वार्ड क्र. 36 एवं 37 का जनसंवाद शिविर महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, श्री संग्राम सिंह भाटिया महामंत्री श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
शिविर में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु 16 शासकीय विभाग नगर पालिक निगम उज्जैन, पशुपालन एवं डेरी विभाग, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग, सूक्ष्म/लघु एवं मध्यम उद्यम, खाद्य नागरिक आपुर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिविर पर उपस्थित रहे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा शिविर में आए नागरिकों से चर्चा करते हुए उनकी समस्या सुनी तथा सम्बंधित विभाग को निराकरण हेतु कहा गया। आपके द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी चर्चा की गई।
जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 24.07.2024 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक शिवांजली गार्डन, नीलगंगा हनुमान मंदिर पर वार्ड क्र. 36 एवं 37 के रहवासियों हेतु जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया।