top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एक लाख 82 हजार से अधिक घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिये गये

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एक लाख 82 हजार से अधिक घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिये गये


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस जल जीवन मिशन
के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई थी। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान
विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह की स्थिति में उज्जैन जिले के ग्रामीण
क्षेत्रों में कुल दो लाख 64 हजार 522 घरों में से एक लाख 82 हजार 21 घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध
करवा दिये गये हैं, जिसकी उपलब्धि 86.80 प्रतिशत है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 533 एकल
योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है और समस्त योजनाओं की निविदा आमंत्रित कर ली गई
है। इन स्वीकृत योजनाओं की निविदा स्वीकृत की जाकर समस्त योजनाओं के कार्य प्रारम्भ कर दिये गये
हैं। इनमें से 390 योजनाओं के कार्य पूर्ण कर वर्तमान में 143 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।
इसी तरह बैठक में अवगत कराया गया कि सितम्बर-2023 से 31 मई 2024 तक 404 लक्षित
योजनाओं में से 379 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। 30 जून 2024 तक कुल लक्षित 13 योजनाओं में से
11 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। शेष योजनाएं लक्ष्यानुसार पूर्ण करना प्रस्तावित है। निर्धारित लक्ष्य
अनुसार बड़नगर उपखण्ड में सितम्बर 2023 से 30 मई 2024 तक 78 योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य
दिया गया था, जिसमें से 68 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उप खण्ड उज्जैन में 92 योजनाएं
पूर्ण करने के लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 85 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। इसी तरह खाचरौद उप खण्ड को
104 के लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 99 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। उप खण्ड तराना को 130 योजनाओं
के लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 127 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित
विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी बैठक के पूर्व एक हजार क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन का
लक्ष्य पूर्ण करें।

Leave a reply