महापौर, सभापति, कलेक्टर ने अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिये जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शिवांजली गार्डन में जन-संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन- महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव,
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम झोन-6 और 4 के वार्ड-36
और 37 के शिवांजली गार्डन में जन-संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा में
आमजन की प्राप्त समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से
अपनी-अपनी टेबलों पर जाकर प्राप्त शिकायतों की जानकारी प्राप्त की। जन-संवाद कार्यक्रम में विभिन्न
विभागों के पास 47 शिकायतें विभिन्न प्रकार की प्राप्त हुई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री गगन
सिंह मीणा, एसडीएम श्री एलएन गर्ग, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री
संग्राम सिंह भाटिया, श्री सुरेन्द्र मेहता, श्री संजय अग्रवाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि
उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 2, नगर
पालिक निगम के 30, पीएमएव्हाय योजना का एक, महिला एवं बाल विकास का एक, खाद्य विभाग के 6,
विद्युत विभाग के 6, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का एक सहित अन्य विभाग से सम्बन्धित आवेदन
प्राप्त हुए।