इलाज के दौरान मासूम की मौत के बाद क्लिनिक सील
उज्जैन के पण्ड्याखेड़ी में क्लिनिक संचालित करने वाले फर्जी डॉक्टर का क्लिनिक सील कर दिया। डॉक्टर पर मासूम को गलत इंजेक्शन लगाने और इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है।गुरुवार को डॉक्टर के क्लिनिक को सील कर दिया।
उज्जैन पंड्या खेड़ी के चावड़ा क्लिनिक को डॉक्टर डॉ. मोहन चावड़ा संचालित करते हैं। आरोप है कि 6 अगस्त 2023 को इन्दर सिंह यादव के पुत्र के इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद जांच पूरी होने तक डॉ चावड़ा को क्लिनिक बंद करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद भी डॉ चावड़ा ने अपना क्लिनिक खोलकर इलाज करते रहे। शिकायत मिलने पर माधव नगर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विक्रम रघुवंशी सहित डॉ. प्रदीप सोमेश और बाबू विकास राजपूत सहित पंवासा थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया।
पुलिस भी मामला दर्ज करेगी
डॉ विक्रम रघुवंशी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर मोहन चावड़ा के पास दवाई लिखने, इंजेक्शन लगाने सहित क्लिनिक चलाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने BEMS की डिग्री ली है। इसके बाद भी उनके क्लिनिक पर कई दवाई मिली है। बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर चावड़ा का क्लिनिक आज सील कर रहे हैं। जल्द ही प्रतिवेदन बनाकर थाने भेजा जाएगा। इसके बाद पुलिस भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।