रोशनी एग्जिबिशन आपके लिए लेकर आ रहा है 26 और 27 जुलाई को राखी फेस्टिवल
उज्जैन में रोशनी एग्जिबिशन आपके लिए लेकर आ रहा है राखी फेस्टिवल, जो होगा श्रीगंगा होटल में 26 और 27 जुलाई को जहां आपको मिलेगा एक नया कलेक्शन साथ ही बहुत सारे गिफ्ट भी इस फेस्टिवल में आपको नए कलेक्शन में मिलेगा जैसे कि कुर्ती, ज्वेलरी, राखी, फुटवेयर, साड़ी आदि, जो राखी के हिसाब से विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, राखी सीजन में आपको बहुत सारे गिफ्ट्स भी मिलेंगे, जिन्हें आप अपने भाई-बहन को देना चाहेंगे। रोशनी एग्जिबिशन की सीमा जैन ने बताया कि इस फेस्टिवल में विभिन्न वेरायटी की वस्तुएं उपलब्ध होंगी, जो इस राखी को और भी खास बना देंगी।