एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 25 जुलाई को शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में होगा
उज्जैन- उज्जैन जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के
उद्देश्य से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय श्री राम
जनार्दन मन्दिर के समीप 25 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय जिला
स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में विभिन्न कंपनियों, नियोजकों द्वारा सर्विस
एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, सेल्स, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन वर्कर,
ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी ने यह
जानकारी देते हुए बताया कि मेले में युवाओं की उम्र 18 से 35 वर्ष के आवेदक जो कि 8वी से लेकर
स्नातकोत्तर एवं आईटीआई वेल्डर, फिटर योग्यताधारी आवेदक भी उक्त पदों के लिये भाग लेकर योग्यता
अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मेले में शामिल होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के
प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रति एवं अन्य प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड आदि प्रमाण-पत्रों की
फोटोप्रतियां साथ में आवश्यक रूप से लायें।