top header advertisement
Home - उज्जैन << आमजनों की समस्याओं का कलेक्टर श्री सिंह ने किया निराकरण

आमजनों की समस्याओं का कलेक्टर श्री सिंह ने किया निराकरण


उज्जैन- मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री
नीरज कुमार सिंह ने आमजनों द्वारा दिए गए आवेदनों पर सुनवाई कर उनका निराकरण किया।
जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे
सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई की गई।
   जनसुनवाई में ग्राम बोडानी की कमलाबाई ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उनकी भूमि का सीमांकन
और बंटांकन नहीं हो पा रहा है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने  तहसीलदार उज्जैन को तत्काल आवेदक का
प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए।
     उज्जैन निवासी मोहनलाल परमार ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि
योजना के तहत मई 2022 तक उन्हें राशि प्राप्त हुई। लेकिन उसके बाद से अभी तक उनके खाते में राशि
नहीं आई हैं, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने अधीक्षक भू अभिलेख को प्रकरण की जांच कर पात्रतानुसार
योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

Leave a reply