नागदा नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई:जवाहर मार्ग सहित अन्य प्रमुख जगहों से हटाया अतिक्रमण; सामान किया जब्त
नागदा शहर के मुख्य मार्गो पर अस्थायी रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध मंगलवार को नगरपालिका ने मुहिम चलाई। मुहिम के चलते सड़क पर रखी सामग्री को नपा टीम ने जब्त कर लिया।
जवाहर मार्ग पर अतिक्रमण दल ने दुकानों के बाहर रखी सामग्री जब्त की। इस दौरान व्यापारियों के सड़क पर रखे प्लास्टिक के ड्रम, साइन बोर्ड और अन्य सामान जब्त कर नपा वाहन से ले जाया गया। इसी तरह एमजी रोड, ओझा मार्ग सहित अन्य मार्गों पर भी कार्रवाई की गई।
मामले में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष गेहलोत ने कहा कि पहले ही बार-बार मुनादी कर अतिक्रमण हटाने कि चेतावनी दी गई थी। व्यापारी चेतावनी के बाद भी बीच सड़क पर सामान रख रहे हैं, जिसकी वजह से शहर का यातायात प्रभावित हो रहा है। व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।