सावन के पहले सोमवार को निकली सवारी
ढाबला हरदू | सावन माह के पहले सोमवार को क्षेत्र के सभी शिवालयों में रौनक देखने को मिली। भक्तों ने मंदिर में शिवलिंग पर जल अभिषेक कर भगवान शिव का पूजन किया। क्षेत्र में आसपास के गांवों का केंद्र बने गांव घौंसला में भगवान शिव की सवारी क्षेत्र की पहली शाही सवारी के रूप में निकाली गई। सवारी में आसपास के क्षेत्र से कई श्रद्धालु शामिल हुए एवं दर्शन लाभ लिया।