top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेला ग्राउंड से बाइक चोरी

कार्तिक मेला ग्राउंड से बाइक चोरी


उज्जैन | महाकाल की सवारी देखने आए एक श्रद्धालु की बाइक को अज्ञात बदमाश कार्तिक मेला ग्राउंड से चुराकर ले गए। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया ग्राम करनाखेड़ी थाना बीएनपी देवास निवासी 33 वर्षीय सुनील पिता ओंकारलाल अहिरवार सोमवार को दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। इस दौरान सवारी देखने के लिए वह अपनी बाइक एमपी 41 एमवी 2178 को कार्तिक मेला ग्राउंड गेट के पास खड़ी कर चले गए। इस दौरान शाम 4 से 6 बजे के बीच उनकी बाइक अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। सुनील जब वापस कार्तिक मेला ग्राउंड गेट के पास पहुंचे तो वहां बाइक नहीं दिखाई दी। इसके बाद सुनील ने देर रात महाकाल थाने पहुंचकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।

Leave a reply