top header advertisement
Home - उज्जैन << कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाकर टांग काटी

कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाकर टांग काटी


बहादुरगंज क्षेत्र की ब्राह्मण गली में अज्ञात बदमाश ने सड़क पर घूमने वाले एक कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी एक टांग काट दी। क्षेत्रवासियों ने बताया बीती रात अज्ञात बदमाश एक काले रंग के कुत्ते को संभवत: तांत्रिक क्रिया के चलते नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी एक टांग को काटकर ले गया। टांग काटने के बाद कुत्ते को टांके भी लगाए। सुबह जब कुत्ता होश में आया तो उसके भौंकने की आवाज सुनकर क्षेत्रवासी एकत्रित हुए। क्षेत्रवासियों ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Leave a reply