पत्नी की हत्या के बाद पति ने आत्महत्या की
उज्जैन के पास लेकोड़ा में पति ने हथोड़े से अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की पाति पत्नी दोनों अकेले थे और बीती रात ही दोनों के बीच हुवे विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर घटना खुद भी आत्महत्या कर ली थी।
चिंतामन थाना पुलिस ने बताया कि लेकोड़ा में रहने वाले अर्जुन मोंगिया (37) और उसकी पत्नी धापू बाई (35) की उन्ही के घर में आत्महत्या की खबर आई थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर धापू बाई की लाश जमीन पर पड़ी मिली और अर्जुन फंदे पर लटका था. शुरूआती जांच में पता चला की धापू बायीं अर्जुन की दूसरी पत्नी थी। दोनों घर में अकेले रहते थे और दोनों के बीच आये दिन विवाद होता था। दोनों के बीच हुए विवाद की वजह से बीती रात अर्जुन ने धापू बायीं के सिर पर हथोड़े से इतने वार किये की उसकी वही मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद अर्जुन ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को उज्जैन के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।