top header advertisement
Home - उज्जैन << सोयाबीन 9560 के पौधों में फूल आ गए

सोयाबीन 9560 के पौधों में फूल आ गए


उज्जैन | अनुकूल मौसम के चलते सोयाबीन की फसल बेहतर हो गई। खेतों में बोई इसकी 9560 किस्म के पौधों में फूल आ गए हैं। मंडी में पुराना सोयाबीन 4 हजार बोरी के आसपास नीलामी में बिकने आया। एक 10 बोरी का आयटम 4613 रुपए के भाव बिका। इसे मल्टी आटा बनाने के काम में लेने की खबर है। मालवा सोयाबीन प्रधान होने से इसका बिजाई क्षेत्रफल 52.34 लाख हेक्टेयर का बताया गया है। देश में मध्यप्रदेश सहित सात राज्यों में सोयाबीन की पैदावार ली जाती है।

Leave a reply