top header advertisement
Home - उज्जैन << कंटेनर व दीवार के बीच दबने से शराब कंपनी के मैनेजर की मौत

कंटेनर व दीवार के बीच दबने से शराब कंपनी के मैनेजर की मौत


महिदपुर | शराब कंपनी के एक वेयर हाउस मैनेजर की कंटेनर व दीवार के बीच दबने से मौत हो गई। एसआई सुखसेन अरियाम के अनुसार रामलीला मैदान स्थित आबकारी विभाग का गोदाम है, जहां मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे कंटेनर से माल खाली करने के बाद चालक आगे बढ़ा रहा था। इस दौरान कंटेनर आगे न जाते हुए पीछे आ गया। ऐसे में पीछे खड़े शिवम पिता सुशील जायसवाल दीवार व कंटेनर के बीच में दब गए। उपस्थित मजदूर व स्टाफ ने कंटेनर आगे बढ़ाया, जिसके बाद शिवम बेहोश होकर गिर गए। घायल अवस्था में शिवम को शासकीय चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख उज्जैन रैफर किया। यहां शिवम को जांच में चिकित्सकों ने मृत होना बताया। शिवम का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। महिदपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वही कंटेनर अभिरक्षा में लिया है।

रहवासियों ने बताया मोहल्ले में होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमों में िशवम उत्साह से शामिल होकर अपनी जिम्मेदारी निभाते थे। पिता के निधन के बाद परिवार की जवाबदारी भी उन पर थी। परिवार में माता, पत्नी के साथ एक बेटा है। इधर वेयर हाउस के स्टाफ, कर्मचारी भी शिवम के जाने पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। स्टाफ ने बताया कंटेनर के द्वारा माल आने के बाद वाहन आगे पीछे करते समय शिवम सभी को सचेत रहने की सलाह देता था। कोई वाहन के पीछे न रहे, इस बात का ध्यान रखता था और आज स्वयं उस अंदेशे का शिकार हो गया।

Leave a reply