मक्सी रोड पर बाइक की टक्कर से पिता-पुत्र घायल
उज्जैन | मक्सी रोड पर पंवासा थाने के सामने दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति आैर उनका पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया शंकरपुर मक्सी रोड निवासी 40 वर्षीय करण पिता रामचंद्र प्रजापत अपने 21 वर्षीय पुत्र सोनू प्रजापत के साथ बाइक से जा रहे थे। मक्सी रोड पर पंवासा थाने के सामने बाइक एमपी 13 जेडए 9590 के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। करण आैर पुत्र सोनू गिरकर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सोनू प्रजापत की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।