top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड-36 और 37 में जन-संवाद कार्यक्रम आज

वार्ड-36 और 37 में जन-संवाद कार्यक्रम आज


उज्जैन- उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आमजन की समस्याओं के
निराकरण के लिये जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 24
जुलाई को नगर निगम झोन-6 और 4 के वार्ड-36 और 37 में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन शिवांजली
गार्डन में प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा। इसके पश्चात गुरुवार 25 जुलाई को वार्ड-35 के
अन्तर्गत आनन्द भवन मंछामन नगर और 26 जुलाई को वार्ड-54 के अन्तर्गत कम्युनिटी हॉल नागझिरी में
जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जन-संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों
द्वारा स्थानीय जनता की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

Leave a reply