सवारी के दौरान 4 क्रेन की सहायता से ट्रैफिक पुलिस के अमले ने सवारी मार्ग में खड़े वाहनों को हटाने की कार्यवाही की गई
उज्जैन- सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर की पहली सवारी निकली। सवारी के दौरान 4 क्रेन की सहायता से ट्रैफिक पुलिस के अमले ने सवारी मार्ग और इससे जुड़ी गलियों में खड़े वाहनों को हटाने की कार्यवाही की गई। टै्रफिक पुलिस ने बेतरतीब खड़े कुछ वाहनों को जब्त भी कर लिया गया। जब्त करने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई।