बदमाश बोला - पार्किंग से अगर यात्रियों को लेकर जाना है तो 1500 रुपए हफ्ता देना पड़ेगा, मैं यहां का दादा हूं
महाकाल थाना क्षेत्र में पार्किंग से यात्री लेकर जाने वाले एक युवक के साथ बदमाश ने रंगदारी करते हुए उसे हफ्ता वसूली के नाम पर रुपए मांगे। मना करने पर बदमाश ने युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया ग्राम पिलवास निवासी 22 वर्षीय भगवत सिंह पिता कमल सिंह राठौर रविवार की देर रात महाकाल पार्किंग से यात्री लेकर जा रहा था। इस दौरान हरसिद्धि की पाल निवासी विक्की ओझा ने उसे रोक लिया।
विक्की ने रंगदारी करते हुए कहा कि इस पार्किंग से अगर यात्री लेकर जाता है तो मुझे 1500 रुपए हफ्ता देना पड़ेगा। मैं यहां का दादा हूं। भगवत ने जब रुपए देने से मना किया तो विक्की ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने भगवत की शिकायत पर आरोपी विक्की ओझा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।