आयशर ने बाइक को टक्कर मारी, महिला की मौत
उज्जैन-उन्हेल रोड पर आयशर वाहन के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई। वहीं महिला का पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक आयशर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया आवास नगर देवास निवासी 32 वर्षीय केशव मीणा अपनी 52 वर्षीय मां आशादेवी मीणा के साथ बाइक से देवास से नागदा गया था। रविवार को नागदा से दोनों बाइक से देवास की ओर लौट रहे थे।
इस दौरान उज्जैन-उन्हेल रोड पर खोरिया फंटा पर आयशर वाहन क्रमांक एमपी 37 जीए 2079 के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आशादेवी की मौत हो गई, जबकि केशव भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद टक्कर मारने वाला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।