top header advertisement
Home - उज्जैन << रंगदारी कर रुपए मांगे, नहीं देने पर नाबालिग को पीटा

रंगदारी कर रुपए मांगे, नहीं देने पर नाबालिग को पीटा


महाकाल थाना क्षेत्र में फूल-प्रसादी की टेबल लगाने वाले एक नाबालिग के साथ दो बदमाशों ने रंगदारी करते हुए रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया हरिओम विहार कॉलोनी में रहने वाला 16 वर्षीय पृथ्वीराज उर्फ राज पिता प्रकाश चौहान बड़ा गणेश मंदिर की गली में फूल-प्रसादी की टेबल लगाता है।

खईया में रहने वाले नंदू कहार और रवि कहार ने पृथ्वीराज की टेबल पर आकर उससे फूल-प्रसादी की टेबल लगाने के लिए हफ्ता वसूली के नाम पर रुपयों की मांग की। पृथ्वीराज ने देने से इनकार कर दिया तो नंदू और रवि ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। उपचार के लिए पृथ्वीराज को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a reply