मुस्कुराके मंडली से भेंट, आईजी और कमिश्नर ने थामा मुस्कुराहट का सेंगोल
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर की पहली सवारी में मुस्कुराके मंडली के सांस्कृतिक स्वरूप को देखकर अभिभूत हो गए। सूर्ययान की सफलता रूपी पगड़ी, सिंधिया कालीन वेशभूषा, सूर्य किरण पगड़ी, मयूर पगड़ी धारण करे स्वामी मुस्कुराके, खिल खिलाके, दिल मिलाके, लहराके, पप्पू तलवार की राजसी वेष भूषा का विशेष आकर्षण थे। उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष सिंह ने मुस्कुराके मंडली से भेंटकर मुस्कुराहट का सेंगोल थाम कर प्रसन्नता व्यक्त की।