श्रावण सोमवार को श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम में हुए 51 लाख ओम नमः शिवाय जाप
उज्जैन | ओम नमः शिवाय जप समिति द्वारा बालयोगी उमेशनाथ महाराज की प्रेरणा से प्रारंभ हुए ओम नमः शिवाय जाप में श्रावण के पहले सोमवार को ही 1 हजार से अधिक भक्तों ने 51 लाख ओम नमः शिवाय जाप किए।
हरिसिंह यादव एवं रवि राय के अनुसार इस वर्ष भी 22 जुलाई को श्रावण के पहले सोमवार को श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम में बालयोगी उमेशनाथ महाराज के सान्निध्य में ओम नमः शिवाय जाप प्रारंभ हुए। पहले दिन धाम में एक हजार से अधिक भक्तों ने 51 लाख ओम नमः शिवाय के जाप किए। इस दौरान संत सत्कार समिति की ओर से श्याम माहेश्वरी उपस्थित रहे। यादव व राय ने बताया एक घंटा 15 मिनिट में एक व्यक्ति 5 हजार जाप करता है।
समिति ने शहर में 5 करोड़ जप करने का संकल्प उमेशनाथ जी महाराज की प्रेरणा से लिया है। ओम नमः शिवाय जप कार्यक्रम का शुभारंभ और संकल्प सोमवार को श्री वाल्मीकि क्षेत्र आश्रम पर महाराज द्वारा किया गया। राय ने अनुरोध किया है कि वह इस भक्ति में कार्यक्रम में लगातार 30 दिन तक अपनी भूमिका एवं समय का सहयोग दें।