रविदास धाम आश्रम में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
उज्जैन | खाकचौक स्थित संतश्री रविदास धाम आश्रम में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सद्गुरु रविदास महाराज की प्रतिमा पर चादर ओढ़ाकर महाआरती की गई। महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ।
आश्रम के संस्थापक संतोष वर्मा व कार्यकर्ता शशि सोलंकी ने बताया महोत्सव अंतर्गत समाज के वरिष्ठ व केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया व सर्व मेघवंश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल को संतश्री रविदास रत्न सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही अन्य समाजसेवियों व सर्व रविदास समाज के 200 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।