top header advertisement
Home - उज्जैन << बगलामुखी के स्फटिक शिवलिंग का शृंगार

बगलामुखी के स्फटिक शिवलिंग का शृंगार


उज्जैन | श्रावण मास के पहले सोमवार को भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर में विराजित दुर्लभ स्फटिक शिवलिंग का भर्तृहरि गुफा के महंत योगी पीर रामनाथ महाराज के सान्निध्य में पंडितों ने अभिषेक-पूजन कर आकर्षक शृंगार किया। महाआरती कर भक्तों को मिठाई व फलों की प्रसादी वितरित की गई। दिनभर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। मंदिर में मोगरे की कलियों व रंग-बिरंगे फूलों से विशेष रंगोली भी सजाई गई।

Leave a reply