top header advertisement
Home - उज्जैन << पहली बार सवारी में जनजातीय दल की प्रस्तुति, चलित रथ पर लगी एलईडी से भी किए दर्शन

पहली बार सवारी में जनजातीय दल की प्रस्तुति, चलित रथ पर लगी एलईडी से भी किए दर्शन


श्रावण माह के पहले सोमवार को मनमहेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकले श्री महाकालेश्‍वर की एक झलक पाकर भक्त निहाल हो गए। चार किलोमीटर सवारी मार्ग पर दो ओर छतों, गैलरियों, घरों, दुकानों के सामने श्रद्धालु दर्शन के लिए खड़े रहे।

सवारी निकलने के पहले श्री महाकालेश्‍वर मंदिर परिसर के सभामंडप में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने श्री महाकालेश्‍वर का पूजन-अर्चन और आरती की। पूजन, अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्‍याम शर्मा ने करवाया। सबसे पहले श्री महाकालेश्‍वर का षोड़शोपचार पूजन-अर्चन किया गया। श्री सिलावट ने मंदिर से चलकर रामघाट पर पालकी का पूजन किया। इसके बाद महाकाल श्री मनमहेश स्वरूप में पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने और भक्‍तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। पालकी जैसे ही श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के मुख्‍य द्वार पर पहुंची, सशस्‍त्र पुलिस बल के जवान ने पालकी में सवार भगवान श्री मनमहेश को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी।

Leave a reply