प्रतिकल्पा के रजत जयंती समारोह आरोहण 25 में 180 गुरुओं व कलाकारों का सम्मान
उज्जैन | प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था का दो दिवसीय रजत जयंती समारोह आरोहण 25 कालिदास अकादमी के संकुल हाल में आयोजित किया। इसमें लगभग 180 वरिष्ठ गुरुओं व कलाकारों का सम्मान किया गया।
संस्था की मानसेवी निदेशक डॉ. पल्लवी किशन ने बताया 21 जुलाई को संकुल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संस्था द्वारा अपने 25 वर्षों के वरिष्ठ शिष्यों को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया। साथ ही नगर की विशिष्ट संस्थाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर नगर के विशिष्ट गुरुजन, विद्वान एवं समाजसेवी जन डॉ. बालकृष्ण शर्मा, डॉ. शिव चौरसिया, राजकुमुद ठोलिया, पं. श्रीधर व्यास, उमाशंकर भट्ट, कृष्णा वर्मा, डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, डॉ. टीएस चौधरी को गुरु सांदीपनि अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही नगर की विशिष्ट संस्थाओं के कलाकारों को कलाश्री सम्मान से सम्मानित किया गया।