सुख आते ही सबसे पहले अहंकार आता है, इसलिए सुख में फूलो मत, दु:ख में भूलो मत -स्वामी प्रेमानंद महाराज
उज्जैन | सुख आते ही सबसे पहले अहंकार आता है। अहंकार ही विनाश का कारण है। दुर्योधन को अहंकार आ गया, जो उसके विनाश का कारण बना। इसलिए जीवन जीने के तीन रहस्य हैं सुख में फूलो मत, दुख में भूलो मत, नाम रटते चलो, काम करते चलो। कैसा भी दुख आ जाए भूलना नहीं है, सुख आ जाए तो फूलना नहीं है।
यह बात बड़नगर रोड़ स्थित मोहनपुरा स्थित श्री बाबाधाम मंदिर (अर्जी वाले हनुमान-81 फीट) में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कही। महंत आदित्यपुरी राजा भैया ने बताया कथा 27 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।