छात्रों को एक ही विषय में फेल करने को लेकर ज्ञापन
बीए एलएलबी सैकंड सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा में एक ही विषय राजनीति विज्ञान में फेल कर दिया गया है, जबकि सभी के सभी विषय में अंक अच्छे आए।
बावजूद इन्हें एक विषय में फेल कर दिया गया है परीक्षा परिणाम पुनः जांचकर सभी को पास करने की मांग करते हुए कुलगुरु अखिलेश कुमार पांडेय को ज्ञापन दिया। इन्होंने आश्वासन दिया कि पुनः कॉपियां दिखवाते है। इस दौरान कुलपति से चर्चा में छात्र नेता प्रीतेश शर्मा, योगेश शर्मा, गौतम बैरागी, जयंत ठाकुर, अमन सोनी समेत अन्य छात्र मौजूद थे।