top header advertisement
Home - उज्जैन << क्रमोन्नति को लेकर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी दी

क्रमोन्नति को लेकर शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी दी


उज्जैन | मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक संवर्ग की 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा को ज्ञापन दिया एवं दो दिवस में आदेश जारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक संचालक महेंद्र खत्री को बुलाकर जिले के प्राथमिक शिक्षकों के आदेश जारी करने के लिए निर्देशित किया।

प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त संचालक रमा नाहटे से उज्जैन संभाग के माध्यमिक शिक्षकों की 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति के आदेश जारी करने के लिए चर्चा की। संघ के संभाग प्रभारी दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि यदि दो दिवस में क्रमोन्नति के आदेश जारी नहीं होते हैं तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में संभागीय सचिव जगदीश सिंह केलवा, जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र पाटीदार, सचिव शैलेंद्र सिंह डोडिया, उपाध्यक्ष सुभाष सेठिया, तहसील अध्यक्ष महेश पाटीदार, कैलाश चंद्र गामी, अभय कुमार नागर, प्रदीप कुमार देवड़ा, तेजराम पोरवाल, राकेश सोनगरा, मोहनलाल अंबोदिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a reply