मंत्री श्री सिलावट ने सभामंडप एवं रामघाट पर किया भगवान महाकालेश्वर का पूजन
उज्जैन- श्रावण के पहले सोमवार पर भगवान श्री महाकालेश्वर मनमहेश स्वरूप में
नगर भ्रमण पर निकले। सवारी के निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सभामंडप में मध्य
प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया
और आरती की। पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया। सर्वप्रथम
भगवान श्री महाकालेश्वर का षोड़शोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश
पर जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट बाबा महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुए थे। मंत्री श्री सिलावट ने
मन्दिर से चलकर रामघाट पर पालकी का पूजन भी किया।