गुरू उपकार दिवस और पर्यावरण संरक्षण शपथ के साथ भव्य गुरू पाद पूजन प्रक्षालन आयोजन
उज्जैन- अन्तर्राष्ट्रीय स्पंदन पारमार्थिक शिक्षा एवं सामाजिक उन्नयन समिति उज्जैन (रजि.) एवं श्री संजय जैन (गुरूजी) शिष्य मंडल के तत्वावधान में अपने मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत, विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरू, ज्योतिषज्ञ, वास्तुविद श्री संजय जैन गुरूजी के सम्मान में गुरू पूर्णिमा महोत्सव का ‘‘गुरू उपकार दिवस’’ सेवा, समर्पण और पर्यावरण संरक्षण व परोपकार की अनेक गतिविधियों के साथ भव्य दो दिवसीय आयोजन अत्यन्त गरिमामय और भव्य स्वरूप में सम्पन्न हुआ।
विनीत मलिक के अनुसार 20 जुलाई को गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के मंदिरों में फल, मिष्ठान वितरण किया गया। गुरू आव्हान, गुरूजी निमंत्रण और गुरू चरणों की वंदना की गई।
पर्व का मुख्य कार्यक्रम होटल अबिका एलाईट, फाजलपुरा, उज्जैन पर 21 जुलाई 2024 को सम्पन्न हुआ। इस समारोह में प्रसिद्ध भजन गायक ज्वलंत शर्मा की भव्य भजन संध्या आयोजित की गई।
इस अवसर पर उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नंदलाल यादव, रजत मेहता और गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई।