top header advertisement
Home - उज्जैन << भर्तृहरि गुफा में गुरु गोरक्षनाथ जी के पूजन से शुरू हुआ महोत्सव

भर्तृहरि गुफा में गुरु गोरक्षनाथ जी के पूजन से शुरू हुआ महोत्सव


उज्जैन- भर्तृहरि गुफा में गुरु गोरक्षनाथ जी के पूजन से गुरु पूर्णिमा का महोत्सव शुरू हुआ। गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ जी का पूजन-अर्चन व आरती कर भोग आदि लगाया। इसके पश्चात गुफा प्रांगण में ही शिष्यों ने गुरु महंत श्री रामनाथ जी महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया फिर भैरवगढ़ रोड पर मां बगलामुखी धाम मंदिर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम हुआ जिसमें देश-प्रदेश से आए सैकड़ों भक्तों ने गुरु पूजन व पाद पूजन कर महंत रामनाथ जी से आशीर्वाद लिया।उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा ने भी महंत जी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। वहींं अनेक जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत के लिए तांता लगा रहा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में स्थित भर्तृहरि गुफा ही वह स्थान है जहां पर अवंतिका के राजा भर्तृहरि को वैराग्य की अनुभूति हुई और गुरु गोरक्षनाथ जी से उन्होंने गुरु दीक्षा लेकर राज-पाट छोड़कर छोटे भाई विक्रमादित्य को अवंतिका का राज बना दिया था।

Leave a reply