आज तराना में बाबा तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से सवारी निकलेंगी
तराना- आज से अति प्राचीन बाबा तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से श्रवण भादो मास की सवारी प्रारंभ होगी। अति प्राचीन बाबा तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से प्रतिवर्ष अनुसार तराना में इस वर्ष कुल 7 सवारियां निकाली जायेंगी। जो तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से दोपहर 2.15 बजे गॉड ऑफ़ ऑनर के बाद पालकी का पूजन-अर्चन कर किनलेंगी।