top header advertisement
Home - उज्जैन << भर्तृहरि गुफा के महंत से पटवारी ने की अभद्रता, कलेक्टर से शिकायत

भर्तृहरि गुफा के महंत से पटवारी ने की अभद्रता, कलेक्टर से शिकायत


उज्जैन- भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज से घटिया जनपद के पटवारी आशीष योगी ने फोन पर अभद्रता की है। इससे व्यथित होकर महंत जी ने उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को लिखित में शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।   
महंत जी ने शिकायत में कहा है कि वे अखिल भारतवर्षीय भेष बारह पंथ के अंतर्गत उज्जैन की भर्तृहरि गुफा के गादीपति है। 18 जुलाई की शाम 6:52 बजे मोबाइल पर क्षेत्रीय पटवारी योगी ने फोन कर कहा कि आपका नियुक्ति पत्र दीजिए। जब उनसे इसका कारण पूछा तो वह कहने लगा कि कलेक्टर साहब के आदेश है तो उनसे कहा गया कि एक बार हम कलेक्टर साहब से बात कर लेते हैं। जिस पर वे तेश में आ गए और फोन पर ही अभद्र व्यवहार व गलत आचरण करते हुए धमकाने लगे। महंत जी ने इससे व्यथित होकर कलेक्टर को लिखित में शिकायत कर इस तरह से अनुशासनहीनता करने वाले पटवारी पर उचित कार्रवाई की मांग की है। 

Leave a reply