top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आतिथ्य में 21 जुलाई को मनाया जायेगा 46वाँ गुरू पूर्णिमा महोत्सव गुरू पूर्णिमा पर 535 छात्र एवं 604 शिक्षक होंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आतिथ्य में 21 जुलाई को मनाया जायेगा 46वाँ गुरू पूर्णिमा महोत्सव गुरू पूर्णिमा पर 535 छात्र एवं 604 शिक्षक होंगे सम्मानित


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 46वाँ गुरू पूर्णिमा
महोत्सव का आयोजन 21 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे नृसिंह घाट स्थित झालरिया मठ में किया जायेगा।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में 535
छात्र एवं 604 शिक्षक सम्मानित होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द
शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने बैठक में अलग-
अलग समिति के संयोजक एवं सह-संयोजकों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने बताया कि 46वे गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। महोत्सव अन्तर्गत मण्डल की परीक्षाओं शत-
प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 604 शिक्षकों एवं इंस्वायर अवार्ड, खेल एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट
प्रदर्शन करने वालें 535 छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। 
बैठक में एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी, योजना अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, प्रचार-प्रसार
समिति के श्री अमितोज भार्गव, विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र आर्य, श्यामलाल सतिजा, श्री मुकुट
सिंह सोलंकी, प्राचार्य श्री डी.एस. घोड़वाल, श्री विवेक तिवारी, श्री एन.के. शर्मा, श्री ब्रजेश शर्मा, श्री संजय
लालवानी, श्रीमती शैफाली चतुर्वेदी, श्रीमती अद्विता श्रीवास्तव,  श्री पूरालाल शर्मा एवं श्री रामेश्वर देपन
आदि उपस्थित थे।

Leave a reply