कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गहलोत और क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया के काफिले को ग्राम रुपेटावसियों ने रास्ते में रोक लिया, रुपेटा ग्रामवसियो ने सांसद को ज्ञापन देकर बताया कि नक्शा बंदोबस्त सही किया जायें
नागदा- कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गहलोत और क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया के काफिले को ग्राम रुपेटावसियों ने रास्ते में रोक लिया। बड़ी संख्या में मौजूद रुपेटा ग्रामवसियो ने सांसद को ज्ञापन देकर बताया कि नक्शा बंदोबस्त सही किया जायें। नक्शा बंदोबस्त सही नहीं होने से गांव में विवाद की स्थितियां बन रही हैं। 1992 में हुये बंदोबस्त से नक्शों में हुई गड़बड़ में अब तक सुधार नहीं हो पा रहा है। खसरे में नंबर अलग हैं, जबकि वर्षों से किसान की उसी जमीन पर काबिज हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मंगलवार को सभी ग्रामवासी कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन भी देकर आ चुके हैं। सांसद फिरोजिया ने मौके से ही कलेक्टर को फोन लगाकर ग्रामवसियों की समस्या तत्काल हल करने के लिये कहा गया।