ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी नगर निगम तथा जिला प्रशासन द्वारा सामान जप्ती से घटनाओं से परेशान हो रहे है
उज्जैन- ठेला एवं फुटपाथ व्यापारियों ने प्रदर्शन कर बताया कि नगर निगम तथा जिला प्रशासन द्वारा सामान जप्ती, रोजगार बंद कराए जाने जैसी घटनाएं आये दिन होती रहती हैं। अगर यह घटनायें होती रहेंगी तो वे लिया गया लोन कैसे चुका पायेंगे।