21 जुलाई रविवार को महाप्रभुजी की चरण वंदना की जायेंगी
उज्जैन- 21 जुलाई रविवार को महाप्रभुजी की चरण वंदना की जायेंगी। गुरु पूर्णिमा के पर जगत् गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्य महाप्रभुजी की बैठकजी पर सेवा में पहुंचकर महाप्रभुजी को धोती, उपरणा, सामग्री भेंट धराकर गुरु के प्रति चरण वंदना की जायेंगी।