पीएचई कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है, पानी की टंकी भर जाने के बाद भी नहीं कि जा रही बंद, पानी व्यर्थ बह रहा
उज्जैन- पीएचई कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है। शहर में बढ़ती जनसंख्या और आवश्यकताओं को देखते हुये पानी की आवश्यकता कहीं अधिक है। बावजूद इसके पीएचई कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही करते हुये पानी की टंकी भरने पर नजर नहीं रखी जा रही है। जिसके चलते वार्ड क्रमांक 1 के भैरवगढ़ थाने के पास स्थित पानी की टंकी रोज ओवरफ्लो हो जाती है। पानी की टंकी रोज ओवरफ्लो होने से पानी व्यर्थ बहता है। रोजाना आ रही शिकायत के बाद भी समय पर स्विच बंद नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद निकिता परमानंद मालवीय ने बताया कि शिकायत की गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को पानी ओवरफ्लो होने वाले समय जाकर देखा गया व कर्मचारियों को समय पर काम करने के आदेश दिये गये है। पानी को व्यर्थ बह जाने से बचाने के लिये कहा गया है।