राजस्व अभियान 31 अगस्त तक, समग्र से खसरे की लिंकेज की सुविधा भी
उज्जैन| राजस्व के लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें। 18 जुलाई से शुरू राजस्व महाअभियान 2.0 का संचालन 31 अगस्त तक होगा। इसके तहत 2.0 में 30 जून 2024 की स्थिति में लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती और सीमांकन के प्रकरणों में निराकरण का लक्ष्य है।
लिहाजा राजस्व का अमला एक टीम के रूप में पूरी गंभीरता और क्षमता से आमजन के प्रकरणों का निराकरण करवाएं। ये निर्देश कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने दिए। उन्होंने बताया कि महाअभियान में निःशुल्क समग्र ई-केवायसी और समग्र से खसरे की लिंकेज की सुविधा दी जा रही है। साथ ही स्वामित्व योजना में आबादी भूमि के सर्वेक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।