मास्टर्स स्पर्धा के लिए मप्र के 77 खिलाड़ियों का दल चयनित
उज्जैन | पावरलिफ्टिंग इंडिया के तत्वावधान में मप्र पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय मास्टर्स महिला/पुरुष इक्विप्ड एवं क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 26 जुलाई तक इंदौर में किया जा रहा है।
मप्र पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष केआर तिवारी एवं महासचिव दिनेश पालीवाल ने बताया कि चैंपियनशिप में पूरे भारतवर्ष से करीब 504 खिलाड़ी 75 ऑफिशियल सहभागिता करेंगे। इसमें पूरे मध्यप्रदेश से महिला/पुरुष इक्विप्ड व क्लासिक मिलाकर चयनित 77 खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेंगे। चैंपियनशिप में 39 से लेकर 80 वर्ष के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी मेडल के लिए जोर-आजमाइश करेंगे। चैंपियनशिप में महिला टीम की कोच गीता डोंगरे रहेंगी।