मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर एवं एसपी के नाम चार सूत्री मांगों का गोरक्षा न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया। मांगों पर विचार कर निराकरण कराने की मांग की।
अध्यक्ष चौहान ने बताया भगवान महाकाल के भक्तों से दर्शन और भस्मआरती के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है, इससे शहर की छवि धूमिल हो रही है। वहीं वाहन पार्किंग पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से ज्यादा पार्किंग शुल्क वसूली जा रहा है। इस दौरान मुकेश कुमावत, कैलाश माली, अशोक चौहान, विकास गोयल, अशोक रायकवार, अर्जुन चौहान, मुकेश चौहान आदि मौजूद रहे।