एक पौधा मां के नाम : सेवा भारती बालिका छात्रावास में 50 पौधों का किया रोपण
उज्जैन | यदि जीवन चाहिए तो आइए करें पौधारोपण इस युक्ति को चरितार्थ करते हुए सेवा भारती बालिका छात्रावास उज्जैन में रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ग्रेटर के सौजन्य से एक पौधा मां के नाम सेवा गतिविधि का आयोजन किया गया।
विशिष्ट अतिथि डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर किरण बिसेन के सानिध्य में सेवा भारती समिति सदस्य एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने छात्रावास की बहनों के साथ 80 पौधों का रोपण किया। यह सभी पौधे छायादार और फलदार वृक्षों के रोपे गए। इस दौरान प्रीति गोयल, कृष्णा चित्तौड़ा, सीमा शर्मा आदि ने पौधे रोपे। छात्रावास अधीक्षिका प्रीति तेलंग द्वारा अतिथियों को प्रकल्प दर्शन कराया एवं छात्रावास संबंधी जानकारी दी गई। अनिल लिग्गा ने आभार माना।